Infertility Factors

पुरुषों में बांझपन

Male infertility factors include: Azoospermia, Oligozoospermia, Loss of sexual drive etc.

पिछले कई वर्षों से वैज्ञानिक अनुसंधानों में देखा गया है कि जिन पुरुषों में मोटापा, हृदयरोग, डायबिटीज इत्यादि होते हैं उनमें सेक्स की समस्या पायी जाती है और उन्हीं लोगों में बांझपन की भी समस्या होती हैं . पिछले कई वर्षों में डॉ. विजय राघवन ने अपने मरीजों के मेटाबोलिक उपचार में पाया है कि डायबिटीज, मोटापा इत्यादि के मेटाबोलिक उपचार से सेक्स की समस्या स्वतः ख़त्म हो जाती हैं, और उन लोगों को संतान प्राप्ति भी स्वतः ही हो जाती है.

मेटाबोलिक उपचार को बांझपन आधारित समस्याओं के निदान के लिए डॉ. विजय राघवन ने प्रोटोकॉल तैयार किये हैं.  उन प्रोटोकॉल को लागू करने पर पाया गया है कि बांझपन चाहे शुक्राणु की कमी से हो अथवा सेक्स की समस्या से मेटाबोलिक उपचार से प्राकृतिक रूप से संतान प्राप्ति संभव हैं.

Infertility clinic at Purnia, Bihar has facility to handle complex male factors. We have IVF ICSI, IUI facility to deal all male factors.

We also have sexual experts to address problems like erectile dysfunction etc.

स्त्रियों में बांझपन

There are many causes of female factor infertility but all can be explained by metabolic derangements.

स्त्रियों में फेलोपियन ट्यूब का बंद होना अथवा अंडा का नहीं बनना आम हो गये हैं. हमारे अनुसंधान केंद्र में हमने पाया है कि ज्यादातर मामलों में कुपोषण, मोटापा, डायबिटीज इत्यादि की वजह से स्त्रियों में बांझपन की समस्या पायी जाती है. मसलन लम्बे समय के कुपोषण से थाइरोइड की कमी हो जाती है और व्यक्ति कई तरह की बीमारियों के चक्रव्यूह में फंस जाता है. इसके बाद इन बीमारियों का लक्षण आधारित उपचार से कोई फायदा जब नहीं मिलता तो वैसे लोगों को मेटाबोलिक उपचार जरूर अपनानी चाहिए.

Anupama IVF, the infertility clinic at Purnia, Bihar has all the facility like IVF ICSI, IUI etc to deal all female factors like tubal blockage.

टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रक्रिया विफल क्यों हो जाती है

टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रक्रिया तब तक परिणाम नहीं दे सकती जबतक आप मेटाबोलिक उपचार नहीं अपनाते. मेटाबोलिक उपचार से प्रजनन तंत्र स्वस्थ हो जाते हैं और व्यक्ति में प्रजनन की क्षमता बढ़ जाती है. मेटाबोलिक उपचार से स्त्रियों में अंडा भी बेहतर बनता है, जिससे टेस्ट ट्यूब बेबी की प्रक्रिया में बेहतर परिणाम आते हैं.